बलिया: शिक्षा मित्र का निधन,शिक्षा जगत में शोक की लहर - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: शिक्षा मित्र का निधन,शिक्षा जगत में शोक की लहर



    बांसडीह:शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक विद्यालय बघांव नम्बर 2 पर तैनात शिक्षामित्र चालीस वर्षीय राजेश सिंह उर्फ राजू सिंह का  मंगलवार की रात हृदयगति रूकने से हो गया। पत्नी व तीन मासूम पुत्रों तथा परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। बीआरसी में हुई शोक बैठक में निधन पर शोक व्यक्त किया गया। उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला प्रभारी पंकज सिंह, एहसानुल हक, घनश्याम चौबे, संतोष तिवारी, सुंनदा मिश्रा, वंदना गुप्ता, सुमित्रा यादव, सुमन,  ओंकार पाण्डेय, संतोष दूबे, धमंनाथ सिंह, सुरेश वर्मा, मु अरशद, विनय तिवारी, अजीत दूबे थे।