बलिया:"आतंकवाद व हिंसा" के खिलाफ पुलिस जवानों ने ली शपथ - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:"आतंकवाद व हिंसा" के खिलाफ पुलिस जवानों ने ली शपथ


    बाँसडीह।बाँसडीह पुलिस ने कार्यालय में क्षेत्राधिकारी दीप चंद ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर गुरुवार को पुलिसकर्मियों को आतंकवाद के खिलाफ शपथ दिलाई ।
    कोतवाली में भी कोतवाल राजेश कुमार सिंह  ने पुलिसकर्मियों को आतंकवाद का मुह तोड़ जबाब देने के लिए साथी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि "हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं।
    निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। 
    हम मानव जाति के  सभी धर्मों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम  करने व  मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं"। इस मौके पर एसआई कालीशंकर तिवारी,अजय यादव, रविन्द्र,मुसाफिर,श्रवण,भोला यादव,चंदन,संदीप समेत कोतवाली के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।