बलिया:अलविदा की नमाज घरों में ही पढ़ी जाएगी-उपजिलामजिस्ट्रेट - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:अलविदा की नमाज घरों में ही पढ़ी जाएगी-उपजिलामजिस्ट्रेट


    बाँसडीह।अलविदा की नमाज घरों में ही पढ़ी जाएगी एवं लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना होगा।   क्षेत्र में  प्रवासीयों की आने का क्रम जारी है इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण को रोकने के उद्देश्य एवं अलविदा की नमाज को देखते हुए निगरानी समितियो एवं नगर के प्रबुद्ध एवं धर्म गुरुओं के साथ  एक आवश्यक बैठक में अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी  दुष्यन्त मौर्या ने अध्यक्षता करते हुए कहा बैठक  बड़ी बाजार स्थित पुलिस चौकी पर सम्पन्न हुआ। सक्रमण को रोकने के तहत एहतियातन  प्रशासन ने निगरानी समिति एवं अन्य लोगों के साथ बैठक कर आगाह कर दिया है कि जैसे ही कोई  व्यक्ति बाहर से आता है तो उसको आप लोग स्वास्थ जांच, कब गांव नगर मेंआया,साधन एवं 21 दिन क़वारन्टीन कराने का निश्चित प्रयास से ही हमारा समाज सुरक्षित रह सकता है।इस दौरान कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने कहा कि  इस महौल में खुदा की इबादत भी घर पर ही रहकर करना होगा।बैठक में उपनिरीक्षक काली शंकर तिवारी,प्रतुल ओझा,सभासद विजय गुप्ता,विजय कुमार गुल्लर,मनोज कुमार,मुजीबुर्रहमान, मैनुद्दीन,अमजद अली,एखलाख,परशुराम सिंह, शकील,नामी साहब समेत कई प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।

    विजय कुमार गुप्ता