बलिया:सादगी से मनाया गया इस युवा समाजसेवी की पुण्यतिथि - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:सादगी से मनाया गया इस युवा समाजसेवी की पुण्यतिथि

    बाँसडीह।कस्बे के युवा समाजसेवी और व्यापारी रहे राजेश गुप्ता उर्फ राजू गुप्ता के तीसरी पुण्यतिथि पर लॉकडाउन के कारण बहुत ही सादगी के साथ परिवारजनों और कुछ संभ्रांत लोगो के द्वारा राजू गुप्ता के चित्र पर माल्यापर्ण कर उनको याद किया गया।उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि राजू गुप्ता गरीब ,निर्बल,असहाय लोगो की आवाज थे। प्रत्येक दिन गरीबो की मदद कर दिन की शुरुआत करते थे। स्वर्गीय राजू गुप्ता की स्मृति को बनाये रखने के लिये कई गरीबो के लिये कार्यक्रम आयोजित करने का निर्यण उनके परिवाजनों द्वारा लिया गया। इस अवसर पर भाजपा बाँसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा,सतेंद्र गुप्ता,तेजबहादुर रावत,विष्णु गुप्ता, ओमप्रकाश यादव,चंदन गुप्ता,हिमांशू गुप्ता,अवनीश तिवारी सहित आदि लोग रहे।अन्त में राजू गुप्ता की पत्नी और भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री पूनम गुप्ता ने आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया।