बालिया: बच्चो के अध्ययन के लिए इस विद्यालय ने शुरु की ऑनलाइन क्लास - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बालिया: बच्चो के अध्ययन के लिए इस विद्यालय ने शुरु की ऑनलाइन क्लास

    मनियर/देवरार:कोवाइड-19 के मद्देनजर सरकार द्वारा निर्देशित लॉकडाउन के कारण बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहे दूष्प्रभाव को दूर करने एवं शिक्षण अभ्यास को सतत् क्रियाशील रखने हेतू बाबा भृगुनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरार मूडीयारी के प्रबंधक अविनाश शुक्ल की पहल पर विद्यालय प्रधानाचार्य चंद्रकांत सिंह की देख-रेख में 1मई 2020 से ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्णय लिया गया, शैक्षिक विषयों के साथ दैनिक कार्यशीट के माध्यम से बच्चों को नियमित रखा जाएगा। चंद्रकांंत सिंह ने कार्ययोजना की जानकारी देते हुए बताया कि वॉट्सएप्प एवं फोन कॉल के जरिए  अभिभावकों से सम्पर्क कर बच्चों की शिक्षा के विषय में जाना एवं  विद्यालय द्वारा निर्धारित शैक्षिक रणनीति को साझा कर बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा में सहयोग माँगा। वहीं बच्चों से बात करते हुए इस महामारी संकट में आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की पँक्तिओं को याद दिलाते हुए कहा "स्वाध्याय आत्म संस्कार के विधान का प्रधान अंग है"। इस विषम परिस्थिति में जहाँ एक तरफ सम्पुर्ण भारत अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है हम सबको भी मिलकर अपने कर्तव्य को पुरा करना है और शिक्षा में एक नई क्रांती लानी है। विद्यालय की तरफ से वॉट्सएप्प एवं फोन नम्बर 9721012550, 8172931096 जारी किए गए है जिन पर कॉल कर बच्चे जुड़े सकेंगे।